बलरामपुर। (राष्ट्र की परम्परा)जनपद में सभी पात्र लाभार्थियो के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु 30 सितम्बर तक लगाए जाएंगे विशेष कैप । शासन के निर्देशानुसार जनपद की ग्राम पंचायतों में सभी पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए संबन्धित ग्राम के जन सेवा केन्द्रों पर विशेष आयुष्मान कैप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैप 30 सितम्बर तक निर्धारित रोस्टर के अनुसार संचालित किया जाएगा। उक्त जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी बलरामपुर डा.सुशील कुमार ने दी है। उन्होने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान (अन्त्योदय कार्ड धारक) के अन्तर्गत समस्त चिन्हित लाभार्थियों से अपील किया है कि यदि अभी तक उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना हुआ है तो अपने ग्राम की आशा, आंगनवाडी और कोटेदार से संपर्क करते हुये निकटतम जन सेवा केंद्र पर जाकर परिवार के समस्त सदस्यों का आयष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनवा ले और किसी भी राजकीय व चिन्हित निजी चिकित्सालयों में 5 लाख प्रति परिवार तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा का लाभ उठाए। आयुष्मान सूची में अपनी पात्रता जांच हेतु टोल फ्री नंबर 180018004444 पर कॉल करे।
आयुष्मान कार्ड बनाने को 30 सितंबर 2022 तक लगेंगे विशेष कैंप
RELATED ARTICLES