Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअवैध मदिरा निर्माण, बिक्री व परिवहन पर सख्त कार्रवाई हेतु कुशीनगर में...

अवैध मदिरा निर्माण, बिक्री व परिवहन पर सख्त कार्रवाई हेतु कुशीनगर में विशेष अभियान शुरू।

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर नकेल कसने हेतु विशेष प्रवर्तन अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान 15 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगा, जिसमें प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें मिलकर कार्यवाही करेंगी।जिलाधिकारी ने बताया कि आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के आदेश के अनुपालन में सभी तहसीलों में संबंधित उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी (सीओ) तथा आबकारी निरीक्षक को टीम में नामित किया गया है। ये टीमें जीएसटी एवं परिवहन विभाग से भी समन्वय कर आवश्यक सहयोग लेंगी।कई स्तरों पर होगी सघन जांच:
टीमों को निर्देशित किया गया है कि।अवैध मदिरा से जुड़े माफिया/तस्करों की पूर्व में तैयार सूची के आधार पर गैंगस्टर व गुण्डा एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाए।
संदिग्ध वाहनों की गहन चेकिंग की जाए और राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों के ढाबों पर जहां टैंकर रुकते हैं, वहां भी औचक जांच की जाए।अवैध मदिरा निर्माण स्थलों और अड्डों पर छापेमारी अनिवार्य रूप से की जाए।एफआईआर दर्ज करते समय आबकारी अधिनियम के साथ-साथ आईपीसी की धाराएं भी लागू की जाएं।दुकानों पर विशेष निगरानी:
समस्त थोक व फुटकर मदिरा दुकानों की चेकलिस्ट के अनुसार जांच की जाएगी।स्टॉक पर लगे बारकोड और क्यूआर कोड की भी गहन जांच की जाएगी।दूरस्थ या निर्जन क्षेत्रों में स्थित दुकानों पर अवैध शराब बिक्री की आशंका को देखते हुए इन पर सतत निगरानी रखी जाएगी।
समय से पहले या बाद में कैन्टीनों से मदिरा बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।ओवररेटिंग की शिकायतों की जांच हेतु रैंडम टेस्ट परचेज की जाएगी और शिकायतकर्ता से संपर्क कर पुष्टि की जाएगी।
प्रतिदिन की कार्रवाई की होगी रिपोर्टिंग:जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि गठित टीमें प्रतिदिन की कार्रवाई की रिपोर्ट अगले दिन तक चलित योग सहित आबकारी निरीक्षक को दें और अभियान की समाप्ति पर विस्तृत रिपोर्ट जिला आबकारी अधिकारी को अनिवार्य रूप से भेजें।जिला प्रशासन की इस सख्ती से उम्मीद जताई जा रही है कि जनपद में अवैध मदिरा कारोबार पर प्रभावी रोक लगेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments