July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दिव्यांगजनो के लिए किया जाएगा विशेष कैंप का आयोजन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कृष्ण कांत राय ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनो को अवगत कराया है कि जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनो को विभाग की विभिन्न योजनाओ से लाभान्वित किये जाने हेतु चिन्हांकन के लिए शिविर/कैम्प का आयोजन 10 विकास खंडों में पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 04 बजे तक किया जाएगा। शिविर में कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण से लाभान्वित किये जाने हेतु (ऐसे दिव्यांगजन जिन्होंने गत तीन वर्ष में उपकरण प्राप्त नही किये हो एवं विद्यार्थी की अवस्था में एक वर्ष) चिन्हांकन कार्य, दिव्यांग/कुष्ठावस्था पेंशन योजना, शादी-विवाह पुरस्कार योजना, दुकान निर्माण/संचालन, योजना कॉक्लियर इम्प्लांट योजना के लिए पात्र दिव्यांगजनो का चिन्हांकन कार्य, मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल हेतु चिन्हांकन कार्य (ऐसे दिव्यांगजन जो मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल प्राप्त न हुआ हो। जिनकी दिव्यांगता 80 प्रतिशत है।) किया जायेगा।
26 जून को ब्लाक बरहज, 27 जून को रुद्रपुर, 28 जून को पथरदेवा, 30 जून को देसही देवरिया, 01 जुलाई को तरकुलवां, 03 जुलाई को रामपुर कारखाना, 04 जुलाई को देवरिया सदर, 05 जुलाई को बैतालपुर, 06 जुलाई को भलुअनी तथा 07 जुलाई को ब्लाक गौरी बाजार में पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 04 बजे तक शिविर का आयोजन किया जायेगा।
ऐसे पात्र दिव्यांगजन जिन्हें किसी भी प्रकार के सहायक उपकरण ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, कान की मशीन, नेत्र हीन छडी व जिनके हाथ/ पैर कटे हो कृत्रिम अंग आदि) प्राप्त न हुआ हो / यू०डी०आई०डी० कार्ड न बना हो अथवा दिव्यांग/कुष्ठावस्था पेंशन योजना, शादी-विवाह पुरस्कार योजना, दुकान निर्माण/संचालन योजना, काक्लियर इम्प्लांट योजना के लाभ से वंचित हो उन दिव्यांगजनो के पंजीकरण हेतु दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, कोई अन्य पहचान पत्र यथा वोटर आई०डी० कार्ड, निवास प्रमाण पत्र आदि तथा आय प्रमाण पत्र की छाया प्रति व 01 फोटो अपने साथ लाना अनिवार्य है।