Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबाल अधिकार एवं वैवाहिक विवादों को प्री-लिटिगेशन स्तर पर निस्तारण हेतु विशेष...

बाल अधिकार एवं वैवाहिक विवादों को प्री-लिटिगेशन स्तर पर निस्तारण हेतु विशेष शिविर का हुआ आयोजन

    कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)जनपद के राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वावधान में उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला जज /अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर की अध्यक्षता में रवि कान्त यादव, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर की देख-रेख में बाल अधिकार एवं वैवाहिक विवादों के सम्बन्ध में जानकारी हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, दुर्गवलिया, कुशीनगर के सभागार में की गई।
       शिविर का संचालन विशाल मिश्र द्वारा किया गया। इस शिविर में बाल अधिकार एवं वैवाहिक विवादों को प्री लिटिगेशन स्तर पर निस्तारण के सम्बन्ध में जागरूकता शिविर का आयोजन कर जानकारी दी गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० रामजियावन मौर्य द्वारा उपस्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं, स्कूली छात्रों, ग्रामीणों को शिक्षा एवं बाल अधिकार आदि के बारे में विस्तृत जानकरी दी गई। तहसीलदार कसया नरेन्द्र राम द्वारा बच्चों की शिक्षा, अधिकार व कर्तव्यों के बारे में बारे में जानकारी देते हुए तहसील में होने वाले कार्यों आय, जाति, निवास, खतौनी आदि के बारे में भी बताया गया। शिविर में मुख्य अतिथि रवि कान्त यादव, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर द्वारा अपने संबोधन में उपस्थित प्रशिक्षु अध्यापक व ग्रामीणों को निःशुल्क बाल शिक्षा, उनके अधिकार एवं नई शिक्षा नीति के बारे में जानकारी दी गई तथा समाज में हो रहे वैवाहिक विवादों को प्री लिटिगेशन स्तर पर निस्तारण के सम्बन्ध में जागरुक किया गया और बताया गया कि छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर पति-पत्नी में विवाद हो जाता है, जिसके कारण मुकदमें दर्ज हो जाते हैं। इन्हीं विवादों को प्री लिटिगेशन स्तर पर सुलह समझौता के आधार पर हल करने हेतु बताया गया।

उपरोक्त अवसर पर शिवमुरारी लाल श्रीवास्तव कानूनगो, सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता लेखपाल, विजय तिवारी ग्राम प्रधान, शिवनाथ चक्रवर्ती प्रवक्ता, वेदशंकर गुप्ता प्रवक्ता, डा० अर्चना सिंह प्रवक्ता, प्रीति गुप्ता प्रवक्ता, कमलेश कुमार प्रवक्ता, गीता प्रवक्ता, अश्विनी कुमार गुप्ता प्रवक्ता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के कर्मचारीगण राजकुमार वर्मा, विजय कुमार मिश्र, मारकण्डेय यादव, पैरालीगल वालेंटियर दिनेश यादव, अनिल चौहान एवं डायट के कर्मचारीगण व काफी संख्या में महिला एवं पुरुष प्रशिक्षु एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

संवाददाता कुशीनगर…

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments