संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र के नेतृत्व में बाल विवाह मुक्त भारत 100 दिवसीय अभियान के अंतर्गत जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय, चकदही खलीलाबाद में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को बाल विवाह से होने वाले सामाजिक, शारीरिक एवं मानसिक दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वक्ताओं ने बताया कि बाल विवाह एक ऐसी कुप्रथा है जो समाज को भीतर से कमजोर करती है। इसी कुरीति पर रोक लगाने के लिए बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2000 लागू किया गया है। बाल विवाह से बच्चों का सर्वांगीण विकास बाधित होता है और पारिवारिक एवं सामाजिक संरचना पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
बच्चों को जागरूक करते हुए बताया गया कि यदि उनके आसपास किसी लड़के या लड़की का बाल विवाह हो रहा हो तो वे 1098, 1090 अथवा 181 पर सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। एक छोटी-सी सूचना से किसी बालिका का भविष्य सुरक्षित किया जा सकता है।
कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ भी दिलाई गई। आयोजकों ने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में बाल विवाह की समाप्ति के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग आवश्यक है। यह कार्यक्रम टीम डीएचईडब्ल्यू एवं वन स्टॉप सेंटर के सहयोग से संचालित किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
RELATED ARTICLES
