गोरखपुर।(राष्ट्र की परम्परा)13 अक्टुबर… कार्तिक कृष्ण चतुर्थी को सूर्यकुण्ड धाम जीर्णोद्धार समिति द्वारा मां गंगा की महाआरती के क्रम में 343 महाआरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक रेलवे डॉ अवधेश सिंह IPS ने सपरिवार महाआरती शामिल हुए। उन्होंने सर्व प्रथम मुख्य मंदिर में भगवान लक्ष्मी नारायण, माँ दुर्गा की पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना किया।
👉पुलिस अधीक्षक रेलवे डॉ अवधेश सिंह IPS ने सपरिवार गंगा आरती किया
तत्पश्चात माँ गंगा की आरती प्रारंभ हुआ। आरती पूरे वैदिक मंत्रोचार के बीच की गई। इस दौरान हर-हर गंगे की जयघोष से प्रांगण गूंज रहे थे। माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बना हुआ था। आरती के क्रम में भगवान गणेश, भोलेनाथ, हनुमान जी की भी आरती-पूजन किया गया। इस दौरान घंट घड़ियाल गूंज रहे थे। बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर अपनी आस्था व श्रद्धा निवेदित की समिति के सचिव शीतल कुमार मिश्रा ने मुख्य अतिथि को अंग-वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेट किया तो वही संचालन प्रवक्ता समरेन्दु सिंह ने किया।
डॉ. अवधेश सिंह IPS ने कहा कि हरिद्वार, काशी के तर्ज पर गोरक्षनगरी में जाने वाली गंगा आरती सराहनीय है। करवा चौथ के अवसर पर मां गंगा की पावन आरती में शामिल होकर धन्य हो गया।
👉सूर्यकुण्ड धाम जीर्णोद्धार समिति द्वारा संचालित 343वीं गुरुवारिया महाआरती
उन्होंने कहा कि बिना प्रचार-प्रसार के माध्यम से सूर्यकुण्ड धाम पर गुरुवार को होने वाली मां गंगा की पावन आरती में इतनी बड़ी श्रद्धालुओं की संख्या है, तो वह दिन दूर नहीं जब हरिद्वार और काशी की तर्ज पर इस आरती में संख्या के साथ-साथ प्रसिद्धि में भी बढ़ोतरी होगी। सूर्यकुण्ड धाम जीर्णोद्धार समिति के स्वयंसेवकों का कार्य सराहनीय योग्य है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष अमरदीप गुप्ता, सचिव शीतल कुमार मिश्रा, समरेन्दू सिंह, सिद्धि गुप्ता, संजीव तिवारी, निशा साहनी, आँचल साहनी, संध्या, सोना शर्मा, देवेश, अजीत जैन, प्रशांत त्रिपाठी, संजीव शर्मा, अशोक, अतुल, आकाश, अमित सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
संवाददाता गोरखपुर…
More Stories
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव
डीडीयू ने रचा शोध कीर्तिमान