
कुष्ठ रोगी इलाज कर पायें रोग से मुक्ति-डा0 धीरेंद्र तिवारी
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ कर्मियों ने शपथ लेकर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान का शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक धीरेंद्र तिवारी सहित स्वास्थ्य कर्मियों ने गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।इस अवसर पर अधीक्षक डा0 धीरेंद्र तिवारी ने कुष्ठ रोग से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके मरीजों को माला पहना कर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 13 फरवरी तक चलेगा। इस अभियान में कुष्ठ रोगियों की जांच और इलाज निशुल्क किया जाएगा। डा0 तिवारी ने बताया कि कुष्ठ रोग माइक्रो बैक्टीरियल नामक जीवाणु से होता है,इसमे शरीर पर हल्के रंग के दाग धब्बे,सुन्नता होना इसका प्रमुख लक्षण है,जिसे कुष्ठ रोगी शंका होने पर स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क स्थापित कर इसे ठीक करा सकते है। बीपीएम अनुपम शुक्ल ने बताया की क्षेत्र के सभी पीएचसी,आयुष्मान आरोग्य मंदिर, स्वास्थ्य ईकाई पर प्रभारी चिकित्साधिकारी, सीएचओ,एएनएम आशा, ग्राम प्रधान के सहयोग से ग्रामीणों को कुष्ठ रोग के विषय में जागरूकता प्रदान करते हुए जिलाधिकारी महोदया के संदेश व ग्राम प्रधान के भाषण को पढ़ा गया।इस मौके पर अनिरुद्ध पांडेय ,एनएमए अशोक मिश्रा,अजय सिंह अजय वर्मा कृष्ण कुमार सहित तमाम लोग मौजूद थे।
More Stories
स्वर्गीय नरसिंह खेलावन दुबे स्मृति कुश्ती दंगल आयोजित
विश्व सेफर इंटरनेट दिवस पर कार्यशाला का आयोजन 11 फरवरी को
राज्य महिला आयोग की सदस्य 13 फरवरी को करेंगी जनसुनवाई