July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सपा कार्यकर्ताओं ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू करने का ज्ञापन सौंपा

टमाटर लेकर पहुंचे समाजवादी कार्यकर्त्ता

बहराइच(राष्ट्र की परम्परा) समाजवादी लोहिया वाहिनी के पदाधिकारी बारिश के बीच टमाटर की टोकरी हाथ में लेकर सड़क पर उतरे नारेबाजी और प्रर्दशन करते हुए पहुंचे कलेक्ट्रेट l सभी ने महंगाई और मणिपुर हिंसा के दोषियों को फांसी देने समेत नौ सूत्रीय मांग पत्र राष्ट्रपति को संबोधित सीआरओ को सौंपा l समाजवादी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं की अगुवाई में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया l सभी ने टमाटर,गैस,सिलेंडर,डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों का विरोध किया l निवर्तमान जिलाध्यक्ष नंदेश्वर नंद यादव ने बताया कि जबसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से महंगाई चरम सीमा पर है 200 रुपया किलो टमाटर हो गया है l टमाटर को लेकर हम लोग आए थे भेंट करने साथ ही हम लोगो को यह मांग है को जो मणिपुर में महिलाओं के साथ दरिंदगी हुई है l उसको लेकर मणिपुर की सरकार को बर्खास्त कर वहा राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए l ताकि लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम रहे किसी के साथ अन्याय न हो देश में महिलाओं के साथ दरिंदगी हो रही है जिसपे भारतीय जनता पार्टी रोक नही लगा पा रही है l मणिपुर हिंसा के आरोपियों को फांसी देने प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने समेत नौ सूत्रीय ज्ञापन राष्ट्रपति को संबोधित सीआरओ अवधेश कुमार मिश्रा को सौंपा गया l इस दौरान अन्नू गुप्ता,रिंकू सिंह,राजित राम,अरुण यादव,सुधीर कुमार,रितेश,मकसूद अली,विशाल यादव,विद्या राम,सुरेंद्र यादव,धनीराम यादव समेत अन्य मौजूद थे।