
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। गुरुवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश के क्रम में करणी सेना द्वारा पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन के विरुद्ध किए जा रहे घोर अन्याय एवं उनके ऊपर किये जा रहे हमले के विरुद्ध, पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन देने का कार्य किया गया। बताते चलें कि जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय देवरिया के आह्वान पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं नेता पार्टी कार्यालय पर उपस्थित होकर, जिला अध्यक्ष के व्यास यादव के साथ नगर भ्रमण करते हुए कचहरी कार्यालय पर धरना दिया गया। धरने को सम्बोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष व्यास यादव ने कहा कि सरकार के संरक्षण में करणी सेना द्वारा एक दलित सांसद के विरुद्ध कार्यवाही किया जा रहा है, जिससे सभी लोग आक्रोशित हैं। उनके साथ घोर अन्याय हो रहा है।इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अवधेश चौधरी ने कहा कि दलित सांसद होने के नाते करणी सेना के लोग सामंतवादी व्यवस्था के तहत उनके घर पर तथा उनके द्वारा किये जा रहे कार्यक्रम में उनके ऊपर हमला किया जा रहा है, जो पूरे देश के दलितों के खिलाफ अन्याय हो रहा है।उन्होंने कहा कि करणी सेना को प्रदेश सरकार का संरक्षण प्राप्त है इसलिए प्रदेश सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करना यह साबित करता है की सरकार का संरक्षण प्राप्त है,अन्यथा दलित सांसद के विरुद्ध उत्पीड़न की कार्रवाई नहीं हो पाती। यह लोकतंत्र के लिए एक शर्मनाक एवं दुःखद पहलू हैं। आज देश के दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक जाग चुके हैं, इस लिए यह अन्याय किसी भी कीमत पर बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है। अगर सरकार द्वारा समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई जाएगी तो गांव गांव में धरना प्रदर्शन एवं जन आंदोलन की कार्रवाई करने के लिए पार्टी बाध्य होगी। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए ज्ञापन में तत्काल इस पर रोक लगाने तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने का आवाहन किया गया हैं। कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता सुभाष लाल श्रीवास्तव, आशुतोष उपाध्याय, खोखा सिंह, स्वामीनाथ विधायक, अशोक कुशवाहा, परवेज आलम, मनबोध प्रसाद, हरे राम आर्य, जय राम राजभर, उमेश नारायण शाही, जयप्रकाश सिंह, मुरली मनोहर जायसवाल, गोपी यादव, श्याम बहादुर भारती, राम योगेंद्र भारती,सहित सैकड़ो लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किया ततपश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौपा गया।
More Stories
अच्छी संगति : अच्छे विचार
जाम की दुष्वारियों से जूझ रहा नगर का मुख्य चौराहा जिम्मेदार कौन
नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना हेतु भव्य गाजे बाजे सहित कलश यात्रा आज