
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) 27 अक्टुबर को जनपद क़े तरकुलवा में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव का शोक सभा का आयोजन सपा कार्यकर्ताओ के द्वारा किया गया।
स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के लिए रखी गई इस श्रद्धांजलि सभा में पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रम्हा शंकर त्रिपाठी ,विजय प्रताप यादव ,गेना लाल यादव ,रमाशंकर विद्यार्थी समेत कई बड़े नेता पहुंचे थे । वही उनके चित्र पर सभी नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर नेताजी को भाव विहीन नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इस बाबत ब्रम्हा शंकर त्रिपाठी का कहना था की हमारे नेता हम सभी क़े दिल मे है।इस शोक सभा क़े माध्यम से भगवान से हम प्रार्थना करते है, की जल्द से जल्द वह फिर से जन्म लेकर हम सभी क़े बीच आये ।इस सहभोज सभा में पधारे महिलाओं एवं पुरुषों को एक-एक अंग वस्त्र प्रदान किया। और इसमें सौ पंडितों को भी इस सहभोज कार्यक्रम में भोजन कराया तथा चारों धर्मों के लोगों से शांति पाठ भी करवाकर, उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने बताया कि नेताजी सभी धर्मों एक साथ को लेकर चलने वालों में से थे। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 21 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था,लेकिन त्योहारों के चलते इधर हम लोगों ने यह श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम 27 अक्टूबर को आयोजित किया।
इस संदर्भ में विजय प्रताप यादव ने भी कहा कि, नेताजी हम लोगों के आदर्श थे। उन्होंने प्रदेश के आवाम को जाति धर्म से ऊपर उठकर उनके लिए किया।उनकी क्षती हम लोगों की पार्टी के लिए अतुलनीय है इसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता। नेता जी हम लोगों के आदर्श थे। और हम लोगों को उनके आदर्शों पर चलकर पार्टी को और आगे बढ़ाना है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम