बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l वृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व में बरहज क्षेत्र में बाढ़ व भारी बारिश से प्रभावित किसानों को तत्काल मुवावजा देने की मांग को लेकर बरहज तहसील पहुँच कर महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकरी को सौंपा। सपा नेता विजय रावत ने कहा की भाजपा सरकार में किसानों की सुध लेने वाला कोई नही है किसान पहले सूखे की मार से परेशान था। बाद में भारी बारिश व बाढ़ ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया। बाढ़ से बरहज के किसानों की हजारों एकड़ धान की फसल बर्बाद हो गई है। किसानों के परिवार के सामने भरण पोषण के लाले पड़ गए है। किसानों की फसल बर्बाद होने से उनकी पूँजी डूब गई है। सरकार किसानों की बर्बाद फसल का सर्वे कराकर तत्काल मुआवजा दे ताकि किसानो को राहत मिल सके।
इस दौरान समाजवादी युवजन सभा के नि.जिलाध्यक्ष रणवीर यादव , छात्र सभा के नि. जिलाध्यक्ष मनोज यादव, इमामुद्दीन खान, विकास, अजित , दीपक पाल, अभिनव यादव, अनिल निषाद,आदि मौजूद रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम