Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसड़क बनवाने को लेकर सपाइयों ने अर्धनगन हो किया प्रदर्शन

सड़क बनवाने को लेकर सपाइयों ने अर्धनगन हो किया प्रदर्शन

गूंगी बहरी सरकार को जगाने के लिए जो करना होगा करेंगे -विजय रावत

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार को सपा नेता विजय रावत ने करूअना -मगहरा मार्ग बनाने की माँग को लेकर ग्रामीणों के साथ सोनाडी व बेलासपुर तथा मरकडा के बीच मे सड़क बनाने के लिए गूंगी बहरी सरकार व पी डब्लु डी विभाग को जगाने के लिए अर्धनगन प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा भाजपा सरकार मे विकास का कोई काम नही हो रहा, सिर्फ आमजनमानस जर्जर सड़को पर चलने के लिए मजबूर हैं। विजय रावत ने कहा कि अब कोई और चारा नही है अगर इस सड़क को बनाने वाले अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही नही हुई और सड़क बनाने का काम एक हप्ते के अन्दर शुरू नही हुआ तो एक हप्ते के बाद जनजागरण कर, बड़ा आन्दोलन किया जाएगा। जिसकी पुरी ज़िम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान मुख्य रूप से सजय सिह, अनिल कुमार, राजू पटेल, सुनिल पान्डेय, कमलेश सिह, दिनेश कुमार, आदित्य मिश्रा, विशाल गुप्ता , रानू सिंह , अजीत राजभर आदि सभी युवा साथी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments