
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। समाजवादी पार्टी बरहज के कार्यकर्ताओं ने समाजवाद के महानायक महान समाजवादी विचारक तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि उनके चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर मनाई गई। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने कहा की, डॉक्टर लोहिया कहते थे कि जब भूख और जुल्म बढ़ जाती है तो चुनाव के पहले भी सरकारे गिर जाती हैं। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष अब्दुल खालिक ने डॉ लोहिया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉक्टर लोहिया कहते थे कि, जिंदा कौमें पांच साल इंतजार नही करती। अब्दुल खालिक ने कहा, समता और संपन्नता और समाजवाद के रास्ते पर चलकर के देश में अपनी सामाजिक, राजनीतिक पहचान बनाने वाले महान समाजवादी नेता को हम विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
इस दौरान मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष गजानंद विश्वकर्मा,रामाश्रय यादव, विकास विश्वकर्मा, श्रीकांत यादव, शोभित जयसवाल, अभिनव कुमार आदि मौजूद रहे।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!