July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सपा वन डिस्ट्रिक्ट-वन माफिया स्कीम चलाती थी, हमने वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट चलाया: ब्रजेश पाठक

विपक्षियों की जमानत होगी जब्त: ब्रजेश पाठक

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा क्षेत्र संत कबीर नगर में आयोजित “सोशल मीडिया वॉलंटियर्स सम्मेलन” के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ, ऊर्जावान, सोशल मीडिया के योद्धा पार्टी के प्रचंड जीत मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने निभायेंगे।
उप मुख्यमंत्री श्री पाठक ने सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि हम प्रचंड बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं। विपक्षियों की जमानत जब्त होगी। हम अपने संकल्प पत्र के प्रत्येक वादे को हम पूरा करेंगे।
विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया स्कीम चलाती थी, हमने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट चलाया और कांग्रेस के मंत्री घोटालों में फंस पहुंच गए थे जेल।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, लोकसभा प्रत्याशी ई. प्रवीण निषाद, जिलाध्यक्ष जगदम्बा लाल श्रीवास्तव, विधायकगण अंकुर राज तिवारी, गणेश चौहान, अनिल त्रिपाठी व श्रवण निषाद, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजीव राय, पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ला सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।