
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
असलहा लहराते हुए कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल हो ही जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अपने दोनों हाथों में तमंचा लेकर फायरिंग करते हुए दिख रहा है। जबकि पुलिस लगातार ऐसे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है। इसके बाद भी आए दिन असलहा लहराते हुए कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो ही जा रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने असलहे से फायरिंग करते हुए अपने फेसबुक प्रोफाइल पर वीडियो भी डाला है जिसकी शिकायत एक दूसरे युवक आदित्य सिंह के नाम से ट्विटर अकाउंट से पुलिस को की गई, जिसमें शिकायतकर्ता ने लिखा कि युवक शिवम यादव है और अहरौला थाना क्षेत्र का निवासी है, उसके द्वारा वीडियो में असलहे को लोड कर दोनों हाथों से फायरिंग की जा रही है। इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आने के बाद अहरौला थानाध्यक्ष को मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं। अब यह पता लगाया जा रहा है कि वीडियो किसका और कब का है।
More Stories
धार्मिक विरासत के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, मंदिरों के जीर्णोद्धार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी