Thursday, October 16, 2025
HomeNewsbeatअपराध समीक्षा बैठक में बोले एसपी – कानून व्यवस्था से कोई समझौता...

अपराध समीक्षा बैठक में बोले एसपी – कानून व्यवस्था से कोई समझौता नही

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

जिले में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमवीर सिंह ने 25 अगस्त को अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी थाना प्रभारियों व शाखा प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान हत्या, लूट, चोरी, डकैती, शराब व पशु तस्करी, भूमि विवाद से जुड़े अपराध तथा साइबर ठगी जैसे मामलों की गहन समीक्षा की गई। एसपी ने लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण और आरोपियों की गिरफ्तारी पर विशेष जोर दिया।
महिला संबंधी अपराधों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पीड़ितों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए। थानों पर आने वाले प्रत्येक फरियादी से संवेदनशील व्यवहार किया जाए और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए।
एसपी ने क्षेत्र में गश्त, बैरियर चेकिंग और संदिग्धों की निगरानी बढ़ाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि कानून-व्यवस्था में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि अपराध पर नियंत्रण और जनता को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए हर थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में अपराधियों पर सख्त निगरानी रखे और किसी भी स्थिति में अपराधियों को हावी न होने दे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments