April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चुनाव के मद्देनजर एसपी ग्रामीण और सीओ ने किया फ्लैग मार्च

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा )l बिलरियागंज मार्केट के सर्वें के दौरान उन्होंने बड़े-बड़े दुकानदारों को सुरक्षा की दृष्टि से निर्देश दिया कि आप लोग प्रशासन का सहयोग करने के लिए अपनी दुकान में सीसी टीवी कैमरा लगवाले, जिससे मार्केट में यदि कभी कोई घटना दुर्घटना हो या जब कोई अपराधी किसी घटना को अंजाम दे रहा हो या अंजाम देकर फरार हो गया हो तो कैमरा के माध्यम सेअपराधी को आसानी से पकड़ा जा सके, और पकड़ने मे आसानी भी होगी। बाजार के भ्रमण के बाद उन्होंने थाना परिसर का भी सर्वे किया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम चाहेंगे कि आम जनता शांति बनाए रखने में प्रशासन का हर तरह से सहयोग करें यदि कहीं से कोई अप्रिय समाचार मिलता हो या कोई शंका होतो पुलिस प्रशासन को सूचित करें, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।