![](https://rkpnewsup.com/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221231-WA0027-1024x580.jpg)
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने लोकबंधु के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ने और मजबूती देने की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया।
पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि स्व. राजनारायण जी समाज के अंतिम व्यक्ति के शुभचिंतक और संघर्षो में विश्वास करने वाले नेता थे। उनका पूरा जीवन ही गैर बराबरी के खिलाफ संघर्ष में ही बीत गया। समाजवाद की नई पीढ़ी को राजनारायण जी के जीवन से सीखना चाहिए। लोकबंधु जी राजनीति के फक्कड़ व्यक्ति थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने कहा कि स्व. राजनारायण जी एक सच्चे समाजवादी नेता थे। उन्होंने आजीवन समाज के अंतिम व्यक्ति की भलाई और बेहतरी के लिए संघर्ष किया। समाज के कमजोर लोगों के हक के लिए उन्होंने अपने परिवार से भी लड़ाई लड़ी। लोकतांत्रिक मूल्यों की मजबूती के लिए अनेको संघर्ष किया।
इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी जयराम पाण्डेय, जिलाध्यक्ष गौहर अली खान, रमेश यादव राहुल यादव बादल, मो0 अहमद, पूर्व जिलाध्यक्ष लोरिक यादव, सपा नेत्री प्रिया पाठक, पूर्व विधायक अलगू चौहान सहित तमाम सपाई उपस्थित रहे।।
More Stories
जान हथेली पर रख प्रतिदिन आते जाते हैं सैकड़ों नौनिहाल, जिम्मेदार मौन
पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर मिश्रित पेट्रोल देने वाले गिरोह को पकड़ा, दो गिरफ्तार
बलिदान दिवस पर याद किये गए परमवीर चक्र नायक शहीद जदुनाथ सिंह