July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सपा ने जारी की नगर निकाय प्रत्याशियों की सूची

नपा खलीलाबाद से पूर्व चेयरमैन जगत को बनाया प्रत्याशी

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम ने जनपद की एक नगरपालिका तथा सात नगर पंचायतों के लिए उम्मीदवारों की सूची बुधवार को जारी कर दियाl
जारी सूची के अनुसार नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के पूर्व अध्यक्ष जगत जयसवाल को पुनः यहाँ से उम्मीदवार घोषित किया हैl वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष मगहर से जन्नतून निशा, नगर पंचायत अध्यक्ष मेंहदाल से रितिका पांडे, नगर पंचायत अध्यक्ष बाघनगर ऊफ॔ बखिरा से मोहम्मद इसहाक अंसारी, नगर पंचायत अध्यक्ष बेलहरकला से प्रतिमा निषाद, नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मसिंहवा से मोहम्मद अली तथा नगर पंचायत अध्यक्ष हैंसर-बाजार धनघटा से मनीषा व नगर पंचायत अध्यक्ष हरिहरपुर से रामकेश को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया हैl
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम ने संबोधित करते हुए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपील किया कि सभी लोग एक जुट होकर प्रत्याशियों को जीता कर राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूत करेंl
इस दौरान पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे, जिला उपाध्यक्ष कौशल चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष रमेश चंद यादव, वरिष्ठ नेता सुनील सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष यादव समेत दर्जनों वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेl