बदायूं(राष्ट्र की परम्परा)l जिस तरह से मुसलमान के साथ समाजवादी पार्टी बैंक की राजनीति की जाती है इसलिए मुसलमानों को भी अब जागना होगा नहीं तो आने वाली नस्लें हमेशा कोसती रहेंगी। पूरे उत्तर प्रदेश में 20 परसेंट मुसलमान होने के बावजूद टिकट वितरण में अनदेखी की गई है जिसकी आवाज पूर्व विधायक
व पूर्व मंत्री वर्तमान में समाजवादी पार्टी से राष्ट्रीय सचिव आबिद रजा ने प्रेस वार्ता के दौरान यह बात कही, उन्होंने पीडीए के तहत मुसलमान को
समाजवादी पार्टी भी टिकट नहीं दे रही है इससे उन्होंने आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने कहा मुझे गठबंधन से कोई एतराज नहीं है लेकिन मुसलमान को उनका हक मिलना चाहिए विपक्ष बहुत कमजोर है ऐसा लगता है तीसरी बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे, क्योंकि विपक्ष के पास वोट साधने की राजनीति नहीं है। रजा ने
कहा मुसलमान को पोस्टर लगाना कुर्सियां बिछाना छोटे-मोटे पद दे देना सिर्फ यही रह गया है, चुनावी
मौसम में उनके साथ लंबे-लंबे वादे किए जाते हैं फिर 5 साल के लिए उन्हें उन्हीं की हालत पर छोड़
दिया जाता है मुसलमान की आवाज उठाने वाला कोई नहीं। रजा ने बरेली मंडल में आंवला लोकसभा सीट से किसी मुसलमान को टिकट न
देने से आपत्ति जाहिर की है।
More Stories
सपा जिला उपाध्यक्ष की मां की मृत्यु राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जताया शोक
जिला जेल में निरुद्ध कैदी की कैंसर से जिला चिकित्सालय में हुई मृत्यु
38 वर्षों से सेवारत सर्वे लेखपाल हुए सेवा निवृत