March 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सपा सांसद का होगा ऐतिहासिक स्वागत-विजय रावत

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक बरहज विधानसभा के कैम्प कार्यालय पर हुई, इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए सपा नेता विजय रावत ने कहा की 8 मार्च को कपरवार चौराहे पर लोकसभा सांसद धर्मेंद्र यादव व अतरौलिया विधायक संग्राम यादव का बरहज विधानसभा की जनता की तरफ से होगा ऐतिहासिक स्वागत। रावत ने कहा कि बरहज विधानसभा सभा की जनता से अपील है की 8 मार्च की दोपहर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वागत कार्यक्रम को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि यह स्वागत ऐतिहासिक व भव्य होगा, क्योंकि की प्रदेश की जनता भाजपा के झूठ और जाती पाती की राजनीति से उब चुकी है और सपा की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है। इस लिए आप सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि भारी संख्या में पहुंचकर स्वागत कार्यक्रम को सफल व ऐतिहासिक बनाए। इस दौरान मुख्य रूप से विकास यादव, राजेश कुमार, अनिल सिंह, रामकुमार सिंह, अजीत कुमार, सुनील तिवारी, तारकेश्वर, राजेश राजभर, अनिल पांडे, सुनील प्रसाद, अनिल शर्मा, ज्ञानचंद प्रजापति, सुरेश राजभर, राहुल यादव, धर्मेंद्र यादव इत्यादि लोग उपस्थित थे।