भलुअनी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
रविवार को सूरज मैरेज हाल में देवरिया में प्रस्तावित विशाल धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए समाजवादी पार्टी की आवश्यक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता ओमप्रकाश यादव सपा ब्लाक अध्यक्ष ने की जबकिं संचालन वीरबहादुर सिंह सैथवार ने की।
बैठक को सम्बोधित करते हुए सपा जिला उपाध्यक्ष अवधेश चौधरी ने कहा कि 28 अक्टूबर 2024 को किसानों के जमीन के मुआवजा के संबंध में राम जानकी मार्ग एवं बाईपास सलेमपुर नवलपुर रोड का उचित मुआवजा नियमानुसार नहीं प्राप्त हो रहा है, किसान दर-दर भटकने पर मजबूर हैं। साथ ही इस समय खाद बिल्कुल ही मार्केट से गायब हो गया है किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है। इस बैठक का उद्देश्य हैं शहीद राम चंद्र विद्यार्थी के स्मारक स्थल की जमीन को बचाना और किसानों को उनकी भूमि का सही मुआवजा तथा मोहन सिंह चिकित्सालय को जल्द से जल्द शुरू करने के संबंध में व अन्य जन समस्याओं के संबंध में भलुअनी स्थित सूरज मैरिज हॉल में बैठक करके कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में किसानों को लेकर देवरिया कचहरी के विशाल धरना में पहुंचने का अनुरोध किया गया। उसके बाद बरहज, लवरछी, पैना, तेलिया, मइल, आदि गांव में जनसंपर्क करके अधिक से अधिक किसानों को देवरिया कचहरी में पहुंचने का अनुरोध किया गया,ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। उक्त कार्यक्रम में पूर्व विधायक स्वामीनाथ यादव, पारसनाथ यादव, ओम प्रकाश यादव, वीर बहादुर सिंह, रामनरेश, राम दवन यादव, राजेश ठाकुर, महात्म यादव, रामायण आदि लोगो ने किसानों से अपील किया कि आप लोग अधिक से अधिक संख्या में देवरिया पहुँच कर अपनी आवाज को सरकार तक पहुचाये।
More Stories
घाट निर्माण का वैदिक मंत्रोचार से भूमि पूजन
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य मे लापरवाही वरतने पर होगी कड़ी कार्यवाही
दंगल प्रतियोगिता: सर्वेश यादव बने जिला केसरी