आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए, संगठित गैंग बनाकर मिलावटी शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने अभियुक्त बलवन्त सिंह पुत्र जयशंकर सिंह, निवासी अमुवारी नरायनपुर थाना जीयनपुर जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर, बनकर अपमिश्रित शराब बनाकर बेचने जैसे अपराध कार्य कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकशु लगाये जाने हेतु गैंग को, जनपद स्तर पर सूचीबद्ध (शराब तस्कर गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- डी- 112 होगा। जिसके सदस्य विजय प्रताप सिंह पुत्र दयानन्द सिंह निवासी अमुवारी नरायनपुर थाना जीयनपुर, मान सिंह पुत्र मुसाफिर सिंह निवासी सिकन्दरपुर थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़ ।
इसी क्रम में अवधेश कुमार पुत्र शोभनाथ, निवासी सैदपुर, थाना फूलपुर जो अपमिश्रित शराब बनाकर, नकली रैपर लगाकर बेचने जैसे अपराध कार्य कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकशु लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध (शराब तस्कर गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- डी- 111 होगा। जिसके सदस्य गोरख कुमार पुत्र उदयराज निवासी सैदपुर, थाना फूलपुर, नानकचन्द पुत्र सायमन निवासी सैदपुर, थाना फूलपुर, जय कुमार पुत्र इन्द्रजीत निवासी सैदपुर, थाना फूलपुर, ओम प्रकाश विश्वकर्मा पुत्र झुल्लुर विश्वकर्मा निवासी सैदपुर, थाना फूलपुर, संजय विश्वकर्मा पुत्र ओम प्रकाश विश्वकर्मा निवासी सैदपुर, थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़ हैं।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर