Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसपा नेताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा

सपा नेताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अर्जुन सिंह और पूर्व विधायक स्वामीनाथ यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को नायब तहसीलदार बरहज के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बरहज रेलवे स्टेशन मार्ग की मरम्मत, रेलवे लाइन को बड़हलगंज तक जोड़ने, मोहन सेतु व भागलपुर पक्का पुल निर्माण, बेरियाघाट और बरहज घाट पर समय से पीपा पुल लगाने तथा जर्जर सड़कों की दुरुस्ती जैसी मांगें की गईं। साथ ही परासिया–देवार क्षेत्र में कटान रोकने, किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने और लवरछी बाईपास पर जल निकासी की व्यवस्था करने की बात कही गई।

सपा नेताओं ने चेताया कि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो पार्टी जनता के साथ आंदोलन करेगी।
कार्यक्रम में बबलू सिंह, कलेक्टर शर्मा, महंथ यादव, धर्मदेव कुशवाहा, अवध बिहारी जायसवाल, विश्वनाथ जायसवाल, महातम यादव सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments