July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कार्यकारिणी विस्तार में आपस में भिड़े सपा नेता

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले की समाजवादी पार्टी के कार्यकारिणी विस्तार के लिए पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में वरिष्ठ नेताओं में आपस में जमकर कहासुनी हुई।
पार्टी कार्यालय से बैठक को छोड़कर निकले पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मेंहदावल जयराम पांडेय ने कहा कि मेंहदावल के कार्यकर्ताओं को मेन बॉडी में रखने में भेदभाव किया गया है और कार्यकारिणी के गठन में हमारी अनदेखी की गई है।
मिली जानकारी के अनुसारत जिला कार्यकारिणी के विस्तार के दौरान मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी जयराम पांडेय और जिला अध्यक्ष अब्दुल कलाम, पूर्व विधायक आपस में नोकझोंक करने लगे। पूर्व मेहदावल प्रत्याशी जयराम पांडेय का मानना था कि कार्यकारिणी गठन के दौरान मुझसे कोई सलाह नहीं लिया गया और कार्यकारिणी में मेहदावल विधानसभा से कार्यकर्ताओं को पद नहीं दिया गया। इसी बात को लेकर जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम पर बिफर पड़े।
उन्होंने सत्येंद्र पांडेय का स्वागत करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि सत्येंद्र पांडेय नगर निकाय चुनाव के दौरान उन्हें अपशब्द कह रहे थे। ऐसे व्यक्ति का मैं सम्मान नहीं कर सकता जो मुझे गाली देता है।
बात यहीं नहीं खत्म हुई जिला कमेटी विस्तार का एजेंडा कार्यक्रम संचालक द्वारा उपस्थित लोगों को सुनाएं गया। तो उसको सुनकर भी श्री पांडेय भड़क उठे। उन्हें इस बात का दुख था कि मेहदावल से किसी भी कार्यकर्ता को मुख्य कार्यकारिणी में शामिल नहीं किया गया। जिला कमेटी के विस्तार को लेकर मुझसे एक बार भी राय नहीं मांगी गई।
जिलाध्यक्ष द्वारा विधानसभा प्रत्याशी जयराम पांडेय शायद जिला अध्यक्ष अब्दुल कलाम को नागवार गुजरे हो। तभी जयराम पांडे द्वारा सुझाया गया कार्यकर्ता दीनानाथ चौधरी के नाम पर जिला अध्यक्ष आग बबूला हो गए और दीनानाथ चौधरी पर हिंदू मुस्लिम राइट कराने का आरोप लगाने लगे।
इस दौरान पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने किसी तरह दोनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पूर्व प्रत्याशी जयराम पांडेय पार्टी कार्यालय से कार्यक्रम को छोड़कर बाहर आ गए।
उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान अपना दर्द भी साझा किया और कहा कि कार्यकारिणी के विस्तार के दौरान मेहदावल विधानसभा के कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई है यह उचित बात नहीं है इस पर पुनर्विचार करना होगा।