Wednesday, October 15, 2025
HomeNewsbeatनिजी विद्यालयों की मनमानी पर भड़के सपा नेता सुनील सिंह

निजी विद्यालयों की मनमानी पर भड़के सपा नेता सुनील सिंह

अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा को पत्र भेजकर की कठोर कार्रवाई की मांग

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। समाजवादी पार्टी के नेता सुनील सिंह ने निजी विद्यालयों की मनमानी पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि शिक्षा सेवा के नाम पर खुलेआम लूट की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिले के अधिकांश विद्यालय गरीब और मध्यमवर्गीय अभिभावकों से जबरन पैसा वसूल रहे हैं और शिक्षा को धंधा बना दिया गया है।
सपा नेता सुनील सिंह ने अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा को पत्र भेजकर स्पष्ट किया है कि विद्यालय प्रबंधन हर साल पूर्व से पढ़ रहे छात्रों से भी प्रवेश शुल्क वसूलते हैं। अभिभावकों को मनमानी दुकानों से महंगे यूनिफ़ॉर्म और जूते-मोजे खरीदने के लिए मजबूर किया जाता है। इतना ही नहीं, हर वर्ष यूनिफ़ॉर्म और किताबों में बदलाव कर आर्थिक बोझ और बढ़ा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यह सब मिलकर अभिभावकों के साथ सीधी लूट है, जिसे अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
श्री सिंह ने मांग की कि पाठ्यपुस्तकों और कॉपियों की कीमतों का मानक तय किया जाए, यूनिफ़ॉर्म कम से कम पाँच वर्षों तक न बदली जाए और हर साल प्रवेश शुल्क की वसूली बंद हो। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शिक्षा विभाग ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो समाजवादी पार्टी अभिभावकों के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments