
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा )
एसपी राजेश द्विवेदी द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गई एवं विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस बल के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए सभी पुलिस कर्मियों, रिक्रूट आरक्षियों एवं विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त पुलिसकर्मियों से दौड़ लगवाई गई। अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने हेतु टोलीवार (स्क्वॉड) ड्रिल और शस्त्राभ्यास भी कराया गया।