July 2, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एसपी ने जेटीसी प्रशिक्षण स्थल का किया निरीक्षण

मूलभूत सुविधाओं के इंतजाम के दिए निर्देश

थाना कंदवा परिसर में होगा आगामी जेटीसी प्रशिक्षण

चंदौली (राष्ट्र की परम्परा)। बुधवार को जनपद के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा आगामी ज्वाइनिंग ट्रेनिंग सेंटर प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारियों के दृष्टिगत, थाना कंदवा परिसर का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षण स्थल की व्यवस्थाओं, सुरक्षा प्रबंधों एवं मूलभूत सुविधाओं का बारीकी से जायज़ा लिया।आपको बता दें कि निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण में भाग लेने वाले पुलिसकर्मियों के लिए समुचित आवास, स्वच्छता, पेयजल एवं चिकित्सा संबंधी सुविधाओं की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने परिसर की साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था एवं प्रशिक्षण से संबंधित अन्य संसाधनों की उपलब्धता की भी समीक्षा की।निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चंद्रशेखर,क्षेत्राधिकारी लाईन/यातायात कृष्णमुरारी शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक रामबेलास व थाना प्रभारी कंदवा दयाराम गौतम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।