
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा )
एसपी द्वारा थाना गढ़िया रंगीन पर महिला पुलिसकर्मियों के छोटे बच्चों के लिये एक सुरक्षित, सुविधाजनक एवं अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने के लिए शिशु गृह का किया गया उद्घाटन। यह शिशु गृह विशेष रूप से ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों को ध्यान में रखते हुए स्थापित किया गया है, ताकि वे ड्यूटी पर रहते हुए अपने शिशुओं एवं छोटे बच्चों को एक सुरक्षित, सुविधाजनक एवं अनुकूल वातावरण में रखकर अपनी ड्यूटी संबंधी जिम्मेदारियों का सुचारु रूप से निर्वहन कर सकें । इस शिशु गृह में छोटे बच्चों के खेलने के लिए अनेक संसाधन जैसे कि झूले, खिलौने, अन्य खेलने सम्बन्धी सामग्री की व्यवस्था की गई है, जिससे बच्चों को आरामदायक और आनंददायक वातावरण प्राप्त हो सके । यहाँ स्वच्छता, सुरक्षा एवं देखभाल की समुचित व्यवस्थाएँ की गई हैं। एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि मानवीय दृष्टिकोण से की गई एक अभिनव शुरुआत है, जो न केवल कार्यस्थल पर महिलाओं की सहभागिता को बढ़ाएगी, बल्कि उनके बच्चों की सुरक्षा और देखभाल को भी सुनिश्चित करेगी ।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम