अपराध समीक्षा बैठक में विवेचनाओं का समय से निराकरण करने का फरमान
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर की अध्यक्षता में पुलिस लाइन के आरडी त्रिपाठी हाल में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें सैनिकों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण के लिए एसपी ने संबंधित को आवश्यक आदेश-निर्देश दिया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने समस्त थानाध्यक्षो के साथ पुलिस लाइन सभागार कक्ष में अपराध समीक्षा बैठक की। जिसमें थानों पर लम्बित विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने के लिए सभी विवेचकों को निर्देशित किया। इसके अलावा वांछित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी, आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों एवं शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण, रात्रि में चौराहे व तिराहे पर चेकिंग करके अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने सहित अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया। वहीं, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के तस्करों व क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने, थानों के मामलों का निस्तारण तथा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित गति से कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर सभी अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष आदि रहे।
More Stories
शराब की तस्करी में आधा दर्जन से अधिक गिरफ्तार
डीएम ने विद्युत विभाग के योजनाओं की समीक्षा बैठक की
संरक्षित रेल संचलन सुनिश्चित करने के लिए सेफ्टी निरीक्षण