December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्नातक चुनाव के लिए सपा ने की मैराथन बैठक,मुकेश व रमेश बने जनपद प्रभारी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)।एमएलसी स्नातक चुनाव के लिए भाजपा सहित समाजवादी पार्टी ने कमर कस ली है।अधिसूचना जारी होने के बाद सपा ने भी जोड़-तोड़ से मुख्य धारा में वापसी के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की है।सपा मुखिया अखिलेश यादव की स्वीकृति के बाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने गोरखपुर- फैजाबाद के खंड स्नातक क्षेत्र की चुनाव तैयारियों के लिए प्रत्येक जिले में चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति कर दी कर दी है।इसी क्रम में पयागपुर से पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव व गोंडा जनपद के पूर्व विधायक रमेश गौतम को जनपद का चुनाव प्रभारी बनाया गया है।सपा ने पिछड़ा वर्ग से करुणाकांत मौर्या को अपना प्रत्याशी बनाकर संदेश देने की कोशिश की है कि पार्टी अपने कोर वोट बैंक के मुद्दे से भटकी नहीं है।वहीं सोमवार को पार्टी के जिला कार्यालय पर पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष राम हर्ष यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में चुनाव प्रभारी मुकेश श्रीवास्तव, रमेश गौतम , कैसरगंज विधायक आनंद यादव व पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा के समक्ष जिला स्तरीय व विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक कर मतदाता सूची व मतदेय केंद्रों पर चुनाव प्रबंधन को लेकर एक मैराथन बैठक की।जिसमें कैसरगंज से दाताराम मौर्य, जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद इमरान खान, सपा नेता अनिल यादव ,महसी से देवेश चंद्र मिश्रा,जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद आसिफ, मटेरा से जिला पंचायत सदस्य जवाहर लाल यादव,अखिलेश यादव व नानपारा से कर्मराज वर्मा , बलहा से विश्राम यादव व डा० ऐनुद्दीन, बहराइच से अयोध्या प्रसाद यादव ,पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका हाजी तेजे खां, हर्षित त्रिपाठी , नंदेश्वर यादव , पयागपुर से मिज्जन खां, सत्य प्रकाश त्रिपाठी,सुनील निषाद ,राम सुरेश यादव ,सदानंद शुक्ला ,नासिर खान शिवपुर दीपनेंद्र यादव दीपक तथा जगदंबा प्रसाद यादव इत्यादि नेताओं ने बैठक में हिस्सा लिया ।पार्टी के नि० वर्तमान जिला उपाध्यक्ष जफरुल्लाह खां बंटी ने बैठक का संचालन कर पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव , रमेश गौतम तथा कैसरगंज के विधायक आनंद यादव को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। बैठक में मनु देवी, दीपक सिंह,पंकज दीक्षित, डॉ० अनवारुल रहमान खान सहित तमाम जन उपस्थित रहें।