एसपी सिटी ने हुजूरपुर और रानीपुर थाने में की समीक्षा - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एसपी सिटी ने हुजूरपुर और रानीपुर थाने में की समीक्षा

लंबित विवेचनाओं के शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए, विवेचकों को दिये निर्देश

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। एसपी सिटी रामानन्द कुशवाहा ने थाना रानीपुर और थाना हुजूरपुर का दौरा किया। उन्होंने विवेचकों का अर्दली रूम कर लंबित विवेचनाओं की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विवेचकों को लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए निर्देश दिये।एसपी सिटी ने विवेचकों को गुणवत्तापूर्ण विवेचना करने और तथ्यों की सही जांच करने पर जोर दिया। उन्होंने विवेचना में पारदर्शिता बनाए रखने का निर्देश दिया। साथ ही किसी भी प्रकार के दबाव में न आने की हिदायत दी।अर्दली रूम का मुख्य उद्देश्य विवेचनाओं की गुणवत्ता में सुधार करना था। इसके साथ ही लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करना भी इसका लक्ष्य था। एसपी सिटी ने विवेचकों को मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने सभी को अपनी जिम्मेदारियों का सही निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। आगे की कार्रवाई में एसपी सिटी द्वारा विवेचकों की नियमित समीक्षा की जाएगी। इससे यह सुनिश्चित होगा कि सभी अपनी जिम्मेदारियों का ठीक से निर्वहन कर रहे हैं। एसपी सिटी विवेचनाओं की प्रगति की निगरानी भी करेंगे और आवश्यकतानुसार निर्देश देते रहेंगे।