
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। गोरखपुर पुलिस ने होली गिफ्ट देकर मोबाइल धारकों के चेहरे पर मुस्कान ला दिया, गोरखपुर जनपद में खोए/ गुम हुए लगभग 43 लाख के 260 मोबाइल सीसीटीएनएस प्रभारी अजीत कुमार ने थानों पर नियुक्त सीसीटीएनएस ऑपरेटरों के सहयोग/ मदद से मोबाइल बरामद कर गुम हुए मोबाइलों को मोबाइल धारकों को पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी ने मोबाइल सुपुर्द कर मोबाइल मालिकों के चेहरे पर मुस्कान ला दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर के कार्यकाल में 4 सितंबर 2023 से अब तक एक करोड़ 71 लाख 26728 रुपए के 1032 मोबाइल को बरामद कर मोबाइल धारकों को मोबाइल दिया जा चुका है। आज सबसे अधिक शाहपुर थाना क्षेत्र में 52 मोबाइल सबसे कम पीपीगंज में एक मोबाइल सीसीटीएनएस सेल के ऑपरेटर की मदद से बरामद किया है। भारत सरकार ने गुम /खोई मोबाइल/ टैबलेट की रिकवरी हेतु सीईआईआर पोर्टल लॉन्च किया है उस पोर्टल पर गायब/ गुम /खोए हुए मोबाइल धारक स्वयं ऑन लाइन रजिस्टर कर सकते हैं, इस पोर्टल पर रजिस्टर करने के बाद मोबाइल मिलने के बाद पुलिस मोबाईल धारक को सूचना देकर ससम्मान मोबाइल सुपुर्द करती है।