Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसपा मुखिया ने पूर्व सांसद स्व. सुरेंद्र यादव को अर्पित की श्रद्धांजलि

सपा मुखिया ने पूर्व सांसद स्व. सुरेंद्र यादव को अर्पित की श्रद्धांजलि

खलीलाबाद में जारी संशय पर विराम लगाते हुए जगत को घोषित किया समर्थित प्रत्याशी

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले की खलीलाबाद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद स्वर्गीय सुरेंद्र यादव की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में आए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूर्व सांसद के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कई संस्मरण भी सुनाए।
उसके बाद उन्होँने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए उपस्थित जनसमूह से नगर निकाय चुनाव लड़ रहे सपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।
इसके पूर्व नगर मध्य में स्थित जूनियर हाईस्कूल प्रांगण में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम, पूर्व सांसद पुत्र आलोक यादव सोनू व पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने घण्टे भर के संबोधन उन्होंने पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव को जनप्रिय नेता बताते हुए उन्हे सहज और सरल स्वभाव का इंसान बताया। उन्होंने कहा कि राजनीति में ऐसे चेहरे कभी-कभी ही पैदा होते हैं।
भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई को कम करने का वादा कर सरकार बनाने वाली बीजेपी की सरकार में महंगाई आसमान छू रही है। विकास के कार्य ठप्प पड़े हुए है। बीजेपी के लोग जेब भरने में लगे हुए है इन्हे जनता के सुख-दुख से कोई वास्ता नहीं।
प्रधानमंत्री का नाम लिए बिना उनकी डिग्री मामले पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि गंगा की सफाई नही हुई। डबल इंजन वाली सरकार निकायों के कचड़े नही साफ कर पाई। विधानसभा चुनाव में पूरा देश जान रहा था कि हमारी यूपी में सरकार बनेगी, हमने कई सीटे भी जीती पर कुछ गलतियों की वजह से हम सत्ता में नही आ सके। यह गलती 2024 के लोकसभा चुनाव में हम नही दोहराएंगे। माहौल को हल्का बनाते हुए कहा कि यहीं पर आकर प्रधानमंत्री बढ़ी गलती सकतें हैं। हमसे भी छोटी गलती हो गई, निकाय चुनाव में टिकट वितरण में गलती हुई जिसे सुधारते हुए हम यह अपील करने आए है कि सभी कार्यकर्ता संगठन की ओर से घोषित उम्मीदवारों को चुनाव में जीत दिलाने का कार्य करें।
सपा प्रमुख ने मंच से सपा उम्मीदवारों की लिस्ट पढ़ते हुए बड़ी जीत दिलाने की अपील की। इसी के साथ उन्होने सपा से निशान प्राप्त प्रत्याशी पवन कुमार छापड़िया पप्पू भईया को सम्मानित करते हुए पार्टी समर्थित प्रत्याशी को जिताने को कहा।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व हजारों लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments