सपा चैयरमैन देवेश कुमार राकेश का 51किलो का माला पहनाकर स्वागत
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व में इसरौली गाँव मे नवसृजित नगर पंचायत भलुअनी के सपा चैयरमैन देवेश कुमार राकेश का स्वागत 51किलो का माला पहनाकर किया।
इस दौरान स्वागत से अभिभूत भलुअनी नगर पंचायत के चैयरमैन देवेश कुमार ने कहा कि मेरी जीत कार्यकर्ताओं की जीत है। सभी कार्यकताओं ने मजबूती से लगकर जीत को सुनिश्चित किया है। मेरी प्राथमिकता भलुअनी नगर पंचायत का स्वर्णगिड़ विकास करना है।
सपा नेता विजय रावत ने कहा कि समाजवादी पार्टी में ही नौजवानों का सम्मान है। सपा ने एक नौजवान को चैयरमैन बनाकर युवाओं का सम्मान बढ़ाया है।
स्वागत करने वालों में समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष रणवीर यादव, हरिओम लाला, महातम यादव, सुरेश यादव, हृदया विश्वकर्मा, अखिलेश, सुरेंदर यादव, सभासद रामाश्रय यादव, हरेंद्र यादव, योगेंद्र भारती, वृजानंद आदि रहे।
More Stories
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग की सदस्य का जनपद भ्रमण आज