July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

घोसी सीट से उपचुनाव में सपा उम्मीदवार ने जीत हासिल की

नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा) उत्तर प्रदेश के एक मात्र सीट घोसी विधान सभा सीट 1957 में अस्तित्व में आया इस विधानसभा में 4.5 लाख से अधिक मतदाता है जिसमे 90 हजार से अधिक मुस्लिम लगभग इतने ही दलित मतदाता है , 60 हजार यादव, 60 हजार राजभर मतदाता है,इसके अलावा क्षत्रिय, मौर्य,भूमिहार मतदाता भी यहां है ।इस सीट पर आज तक बीजेपी का चार बार कब्जा रहा है। बाकी इस सीट पर माकपा सहित अन्य पार्टियों का कब्जा रहा ।
उत्तर प्रदेश की एक मात्र चर्चित सीट जिसपर 20 मन्त्रियों सहित 108 विधायक चुनावी समीकरण भाजपा के पक्ष में करने को लगाए गए थे साथ ही आरोप प्रत्यारोपो के दौर में शासन प्रशासन भी समीकरण बनाने बिगाड़ने में लगा था सीट घोसी विधानसभा के नाम से है उस सीट इंडिया समर्थित सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने 124427 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी भाजपा के दारा सिंह चौहान 81668 मत ही प्राप्त करने दिया और सपा प्रत्यासी ने 42759 मतों से जीत हासिल की है ।