Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलोकसभा चुनाव के लिए सपा ने रमेश गौतम पर लगाया दांव

लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने रमेश गौतम पर लगाया दांव

बहराइच सुरक्षित लोकसभा सीट से प्रत्याशी के नाम की घोषणा कार्यकर्ताओं में खुशी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से बहराइच लोकसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक रमेश गौतम पर दांव लगाया है। सोमवार को श्री गौतम को पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने की सूचना अन्य प्रत्याशियों की सूची के साथ जारी की गई है,इस सूचना के जारी होते ही कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में खुशी की लहर व्याप्त है।
समाजवादी पार्टी की ओर से सोमवार को प्रदेश के 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है, जिसमें बहराइच लोकसभा के उम्मीदवार की भी घोषणा की गई है। समाजवादी पार्टी की ओर से जारी की गई सूची में बहराइच 56 लोकसभा सीट से रमेश गौतम को प्रत्याशी बनाया गया है। रमेश गौतम सपा के पूर्व विधायक हैं।
सपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट रामहर्ष यादव ने बताया कि जिले हाईकमान की ओर से रमेश गौतम को प्रत्याशी बनाया गया है। उनके प्रत्याशी घोषित होने से सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में हर्ष है। वह बहुजन समाज पार्टी से 2007 से 2012 तक विधायक रहें। उन्होंने एमए की शिक्षा ग्रहण की है। उनका मुख्य व्यवसाय कृषि है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments