श्रीदत्तगंज/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) । सहकारी समितियों के गोदामों में खाद न होने से किसानों की गेहूं व गन्ना की बुआई नहीं हो पा रही है। किसान फसलों की बुआई के लिए समितियों के चक्कर लगा रहे हैं।
विकास खण्ड श्रीदत्तगंज क्षेत्र में सहकारी समिति के गोदामों पर यूरिया व डीएपी खाद उपलब्ध नहीं है। श्रीदत्तगंज, में खाद गोदामों में खाद नहीं आया। समितियों में खाद न होने से समितियां बंद रहती है। विकास खण्ड उतरौला कार्यालय के सामने बने साधन सहकारी समिति खरदौरी में खाद न होने पर
सरकारी मूल्य पर खाद नहीं मिल पा रहे हैं वहीं किसान रबी फसल के गेहूं,सरसों व गन्ना फसल की बुआई नहीं कर पा रहे हैं। मजबूरन किसान खुले बाजार में महंगे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर हैं।किसान सत्य प्रकाश,राम विलास,राम जी,श्यामानंद ने बताया कि समितियों पर उर्बरक न मिलने से बाजार में महंगे दामों पर ख़रीदारी करना पड़ता है। किसान यूनियन नेता मोहम्मद खलील ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सहकारी समितियों व गन्ना समितियों के गोदामों में खाद उपलब्ध कराने की मांग की है।
More Stories
डॉ आंबेडकर के अपमान पर गृहमंत्री का इस्तीफा लेकर ही खत्म होगा कांग्रेस का आंदोलन
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान मेला का हुआ आयोजन
कांग्रेस पूर्व जिला उपाध्यक्ष सूबेदार सिंह का हृदयाघात से आकस्मिक निधन