December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सहकारी समितियों पर उर्बरक न होने से गेंहू व गन्ना की बुवाई प्रभावित

उतरौला/बलरामपुर( राष्ट्र की परम्परा)
सहकारी समितियों के गोदामों में खाद न होने से किसानों की गेहूं व गन्ना की बुआई नहीं हो पा रही है। किसान फसलों की बुआई के लिए समितियों के चक्कर लगा रहे हैं।
उतरौला तहसील क्षेत्र में सहकारी समिति के गोदामों पर यूरिया व डीएपी खाद उपलब्ध नहीं है। विकास खण्ड उतरौला में नौ सहकारी समितियों में खाद कई महीनों से नहीं आया। इसी तरह विकास खण्ड श्रीदत्तगंज, गैडास बुजुर्ग में भी खाद गोदामों में खाद नहीं आया। समितियों में खाद न होने से समितियां बंद रहती है। विकास खण्ड उतरौला कार्यालय के सामने बने सहकारी गन्ना समिति उतरौला होने पर उसके गोदामों में खाद नहीं आया है। सहकारी समितियों के गोदामों पर खाद न होने से सरकारी मूल्य पर खाद नहीं मिल पा रहे हैं वहीं किसान रबी की फसल गेहूं,सरसों व गन्ना की बुआई नहीं कर पा रहे हैं। मजबूरन किसान खुले बाजार में महंगे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर हैं। किसान यूनियन नेता मोहम्मद खलील ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सहकारी समितियों व गन्ना समितियों के गोदामों में खाद उपलब्ध कराने की मांग की है।‌