Sunday, October 19, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेसोनम केवट ने रचा योगा में विश्व रिकॉर्ड

सोनम केवट ने रचा योगा में विश्व रिकॉर्ड

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
अशिहारा कराटे इंटरनेशनल की प्रसिद्ध प्रशिक्षिका एवं यश एम जी कॉलेज दिवा की प्राध्यापिका सोनम दुर्वेश प्रकाश केवट ने योगासन (शीर्षासन) में विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए 2 मिनट 44 सेकंड तक दोनों पैरों को अंदर- बाहर करते हुए संपन्न किया। इस उपलब्धि को वर्ल्ड वाईड बुक आफ वर्ल्ड रेकॉर्ड ने दर्ज कर सोनम केवट को प्रशस्तिपत्र प्रदान किया है।
जस्ट फार किडज मुलुंड एवम ठाणे के संचालक शीतल जोशी द्वारा कालीदास हाल कैंपस में वाषिर्कोत्सव समारोह पर सत्कार समारोह रखा गया । इस अवसर पर प्रमुख अतिथी डॉ.बाबुलाल सिंह (वरिष्ठ समाज सेवक),आशिहारा कराटे के प्रमुख मार्गदर्शक एवं संचालक दयाशंकर पाल एवं ठाणे महापौर पुरस्कृत पुर्व प्रभारी मुख्याध्यापक राजकुमार यादव,डॉ.सचिन सिंह,डॉ.आर.एम.पाल,सुरेंद्र मिश्र, महेंद्र सिंह,चंद्रवीर यादव, शरीफ खान (अध्यक्ष समता हाकर्स युनियन) द्वारा योग में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली सोनम केवट को पुष्प गुच्छ प्रदान कर हार्दिक बधाई एवम भविष्य में और नये वर्ल्ड रेकॉर्ड कायम करने हेतु शुभकामनायें प्रदान किया।
इस समारोह पर कराटे सीखने वाले विद्यार्थी एवं पालक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी करतब दिखलाये।
विदित हो कि केवल केवट कराटे प्रशिक्षण एवं कॉलेज में व्याख्याता ही नहीं बल्कि 500 से अधिक कविताओं की रचना करते हुए कवियत्री होने का गौरव प्राप्त कर चुकी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments