
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
ग्रीन लॉन्स पब्लिक स्कूल खेजूरी की छात्रा (NEET-2024) सोनम गुप्ता 99.78% अंक लाकर विद्यालय का नाम के साथ-साथ परिवार और गाँव तथा जिले का भी नाम रोशन किया है। NEET-2024 के रिजल्ट में खेजूरी निवासी संजय गुप्ता की पुत्री सोनम गुप्ता ने NEET-2024 की परिक्षा में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया।
4जून के आये रिजल्ट में 99.78 % अंक प्राप्त कर सोनम गुप्ता ने अपनी कड़ी मेहनत तथा लगन का भी प्रमाण दिया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन तथा सभी शिक्षकों ने सोनम गुप्ता तथा उनके परिवार के लोगो को बधाइयाँ दी है।I
More Stories
बलिया में जल संकट गहराया, सिकंदरपुर बना सबसे बड़ा हॉटस्पॉट
देर रात अचानक टूटा तार को कर्मियों ने जोड़,हादसा टला
जनपद देवरिया में चला मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान, 603 व्यक्तियों व 364 वाहनों की हुई चेकिंग