December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बीमारी से तंग ससुराल में रह रहे दामाद का फंदे से लटक कर आत्महत्या

भाटपाररानी/देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)

मिली जानकारी के मुताबिक बनकटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नोनाड गोंसाई टोला निवासी परमानन्द राजभर की पुत्री गुड्डी देवी 35 की शादी भटनी देवरिया निवासी परमहंस राजभर 40 पुत्र अलगू राजभर से हुई थी जो कई गंभीर बीमारी के इलाज से अजीज आ कर फंदे से लटक आत्म हत्या कर लिया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक अपने ससुराल में रह रहे युवक का कई गंभीर बीमारियों का निरंतर दवा चल ही रहा था। कि सुगर फालिस ब्लड प्रेशर इत्यादि बीमारी से अजीज आ चुके अपने ससुराल में रह रहे युवक ने 13 मई की भरी दोपहर में घर से दूर एकान्त स्थान पर जा कर अपने हाथ में लिए अंगोछे से एक पेड़ में फंदा डालकर खुद लटक कर आत्म हत्या कर लिए जाने की प्रथम दृष्टया खबर सामने आई है वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई जबकि स्थानीय बनकटा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बताया जा रहा है कि मृत युवक का सलेमपुर से भी दवा चल रहा था। वहीं युवक को मंद बुद्धि का भी। बताया जा रहा है।वहीं घटना का समय दोपहर बाद करीब-3 बजे की बताई गई है।जबकि मृतक के कुल चार बच्चे रत्नेश 19 बर्ष, विमलेश 16 वर्ष,मिथलेश 13 वर्ष, रितिक रौशन 10 वर्ष, बताए जा रहे हैं ।वहीं यह शव रामदेव राजभर के खेत स्थित मेड़ पर जामुन के पेड़ में लटका मिला है।