लार में बेटा बना बाप का कातिल, पारिवारिक कलह में चाकू गोदकर हत्या - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लार में बेटा बना बाप का कातिल, पारिवारिक कलह में चाकू गोदकर हत्या

लार/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। लार थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम एक बेटे ने पारिवारिक विवाद के दौरान अपने पिता की चाकू गोदकर हत्या कर दी। घटना शाम लगभग 6 बजे धवरिया वार्ड में हुई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय चंदन चौहान पुत्र राम नरेश चौहान के रूप में हुई है। घायलावस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, परिवार में किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी। इसी दौरान आरोपी बेटे ने चाकू से हमला कर पिता को गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश वाजपेयी और उप निरीक्षक संतोष यादव मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले गए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।