December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बीमार पिता को पुत्र ने लाठियों से पीटा

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) पयागपुर थाना पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत बीमार पिता को पुत्र ने लाठियों से पीटा, न्याय की फरियाद लेकर पिता पहुंचा थाने पर। राम सजन उम्र 56 वर्ष निवासी कुशभवना,ने अपने पुत्र राम अवतार के विरुद्ध थाने पर प्रार्थना पत्र दिया है कि काफी दिनों से बीमार चल रहा हूं। मेरी पत्नी गुड़िया भी दोनों आंख से अंधी है। जिस पर मेरे पुत्र राम अवतार ने कहा कि, तुम घर पर काम नहीं कर पाते इसलिए घर छोड़कर भाग जाओ। विरोध किया तो लाठियों से पीट दिया। कभी था कि श्रवण कुमार अपने अंधा अंधी माता पिता को कंधे पर लाद कर तीर्थाटन करवाया था। आज इस घोर कलिकाल में पुत्र माता व पिता दोनों को मार कर घर से भगाने का सिलसिला आए दिन देखने को मिल रहा है। हालांकि इस,संदर्भ में थाना पयागपुर में पुत्र को नामजद करते हुए पिता की तरफ से तहरीर दी गई है। इस संदर्भ में बात करने पर थाना अध्यक्ष पयागपुर ने बताया कि पीड़ित की तरफ से,तहरीर मिल चुकी है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।