
समाधान दिवस में कुल 11मामले आए, जिसमें महज 03 प्रकरणों को ही किया गया निक्षेपित
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।थाना भिटौली में जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनसुनवाई की गई।
थाना समाधान दिवस में कुल 11 मामले दोनो अधिकारियों के समक्ष आए, जिसमें उनके द्वारा 03 प्रकरण को मौके पर ही निक्षेपित कर दिया गया। अवशेष मामलों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि आवश्यकतानुसार राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम का गठन करते हुए मौके पर जाकर सम्यक कार्यवाही द्वारा यथाशीघ्र और नियमानुसार शिकायतों को निस्तारित करें। उन्होंने गर्मी के दृष्टिगत थाने में आने वाले फरियादियों के लिए आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए भी कहा। पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि थानों का वातावरण इस तरह का बनाएं कि फरियादी निडर होकर अपनी बात थानों में कह सकें।
थानाध्यक्ष भिटौली इंस्पेक्टर मदन मोहन ने बताया कि प्राप्त शिकायतों में 03 पुलिस से और 08 राजस्व से संबंधित थे। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मामलों के निस्तारण हेतु कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
इस दौरान थाना समाधान दिवस में थानाध्यक्ष भिटौली मदन मोहन सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।
More Stories
रिश्तों को समझने और संवारने की दिशा में पहल
वजन कम करने में मददगार देसी ड्रिंक: आसान उपाय, असरदार नतीजे
कुल्लू और मनाली: हिमालय की गोद में बसे पर्यटन के स्वर्ग