Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसमाधान दिवस: डीएम-एसपी ने कोतवाली खलीलाबाद मे सुनी जनता की समस्याएं

समाधान दिवस: डीएम-एसपी ने कोतवाली खलीलाबाद मे सुनी जनता की समस्याएं

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से थाना कोतवाली खलीलाबाद पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया।
थाना समाधान दिवस की शिकायतों को सुनते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में आये लोगों की शिकायतों को गम्भीरता से सुना जाए तथा स्थलीय निरीक्षण करके समस्या का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। थाना समाधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें, जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश दुबे, प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी अतिश कुमार सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस व राजस्व के उच्चाधिकारियों द्वारा जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण कराया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments