Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपहले आओ-पहले पाओ के आधार पर पाओ सोलर पम्प

पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर पाओ सोलर पम्प

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)l उप कृषि निदेशक इन्द्राज ने बताया है कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी०एम०कुसुम) योजनान्तर्गत अनुदान पर सोलर पम्प पाने हेतु विभागीय बेबसाट www.upagriculture.com पर 21 अक्टूबर से लक्ष्य पूरा होने तक जिन किसान भाईयों के द्वारा ऑनलाइन सोलर पम्प की बुकिंग की गयी है और वे प्रतीक्षा सूची में है। जिन कृषकों का प्रतीक्षा सूची से 01 नवम्बर को बुकिंग कन्फर्म हो गयी है उन कृषकों को पोर्टल के माध्यम से किसान पंजीकरण में फीड मोबाईल नम्बर पर मैसेज प्राप्त हो गया हो तो, उन किसान भाईयों से अपील की जाती है कि पोर्टल के माध्यम से टोकन जनरेट कर कृषक अंश की धनराशि को टोकन पर 08 नवम्बर तक इण्डियन बैंक की किसी भी शाखा में जमा कर योजना का लाभ प्राप्त करे। साथ ही 2एच0पी0 सोलर पम्प हेतु कृषक के पास 4इंच की बोरिंग, 3 एवं 5 एच०पी० हेतु 6इंच की बोरिंग, तथा 7.5 एवं 10 एच0पी0 हेतु 8इंच की बोरिंग होना अनिवार्य है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments