20 पंचायतों में लगेंगी सोलर लाइटें

पं. दीनदयाल उपाध्याय पथ प्रकाश योजना में यूपी नेडा ने जनप्रतिनिधियों से मांगा प्रस्ताव

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

जिले की 20 ग्राम पंचायतें सोलर लाइट से जगमग होंगी शासन ने यूपी नेड़ा को जनपद के 20 पंचायतों में 200 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का लक्ष्य निधर्धारित किया है। यूपी नेडा ने जनप्रतिनिधियों (सांसद, विधायकों) से एसे पंचायतों की सूची मांगी है। विभाग की ओर से प्रत्येक पंचायतों में 10 सोलर स्ट्रीट लाइट पं. दीनदयाल उपाध्याय पथ प्रकाश योजना से लगायी जायेगी। इसमें उन पंचायतों को प्राथमिकता देनी है, जिसके पुरवा और सार्वजनिक स्थलों पर बिजली गुल होने के साथ अंधेरा पसर जाता है तथा अब तक विद्युतीकृत नहीं हैं।
जिले के ग्रामीण इलाकों में बदहाल बिजली आपूर्ति की बदहाल व्यवस्था का दंश झेल रहे गांवों में बिजली गुल रहने के बाद भी दुधिया उजाला से जगमग करने और ऊर्जा बचत की दिशा में पहल करते हुए सरकार सोलर सिस्टम को अधिक से अधिक गांवों तक पहुंचाने पर जोर दे रही है। सरकार ट्यूबवेल को अनुदान के सोलर से संतृप्त करने व अनुदान पर रूफ टफ लगाने के बाद अब पंचायत व गांवों को रोशन करने की दिशा में कार्य तत्परता से कर रही है। इस योजना के तहत पहले ऐसे पंचायतों को

पिछले वित्तीय वर्ष में रोशन हुए यह गांव

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

यूपी नेडा की ओर से वित्तीय वर्ष 10-10 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई गई है। आंकड़ों के मुताबिक पुरा पतोई, रोहुआ बाजार, नादपलिया, राधीपुर, डिहवा, चोगड़ा, कीर्तुपुर, पियरिया, देवडीह, पलिया खास, विद्याभवन नारायनपुर, निबिया पोखरा, राजपुर, धर्मापुर चही. पुरुषोतमपट्टी, करमानपुर, टड़वां मोड, कुन्नू लाल चट्टी, दुबहड बाजार, गंगा पांडेय के टोला, शिवपुर दीयर नम्बरी है।
शासन से लक्ष्य निर्धारण के साथ जनप्रतिनिधियों से पंचायतों की सूची मांगी गई है। जैसे ही सूची मिलेगी काम शुरू हो जायेगा, विभाग स्तर से तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

पीजी यूपी नेडा सोलरीकृत करना है, जो पंचायत या पुरवे विद्युतीकृत नहीं हैं तथा ग्रामीण बाजार जहां शाम होने के साथ ही अंधेरा पसर जाता है और गांव को जाने वाले वह आम रास्ता जहां शाम होते ही चोर उचक्के सक्रिय हो जाते हैं, वहां प्रथमिकता पर सोलर लाइट लगायी जायेगी।
फ्लाईओवर के नीचे ग्रीन बेल्ट बनेगा और संवरेगा चौराहा

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

शहर को सुंदर और हरा-भरा बनाने की दिशा में जिला प्रशासन की पहल लगातार जारी है। ओवरब्रिज की मरम्मत और उस पर बटरफ्लाई लाइट लगाने के चाद अब फ्लाईओवर के नीचे के हिस्से को सजाने-संवारने का काम शुरू हो गया है। योजना के मुताबिक चित्तु पाण्डेय चौराहा से टीडी कालेन चौराहा तक के हिस्से को ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित किया जाएगा। टीडी कालेज चौराहा का चौड़ीकरण करते हुए वहां एलईडी स्क्रीन व डिजिटल कैमरा के साथ ही ट्रैफिक लाइट लगायी जाएगी।
कार्य की जिम्मेदारी संभाल रहे मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन के अनुसार नगर को जाम से मुक्त करने तथा सुंदरीकरण की दिशा में विशेष कदम उठाया गया है। कलक्ट्रेट चौराहे का आर्किटेक्ट प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत चौराहे का चौड़ीकरण करते हुए डिवाइडर बनाया जाएगा। चौराहा पर ट्रैफिक लाइट, एलईडी स्क्रीन व डिजिटल कैमरा लगाया जाएगा। आर्किटेक्ट प्लान तैयार, लगेगा एलईडी स्क्रीन व डिजिटल कैमरा चौराहे का होगा चौड़ीकरण, ट्रैफिक लाइट भी लगाने की है योजना
बताया कि फिलहाल ओवरब्रिज के सुंदरीकरण का कार्य जारी है। पुल पर बटरफ्लाई लाइट का काम काफी हद तक पूरा हो गया है। ओवरब्रिज के नीचे सुंदर चित्रकारी के साथ आकर्षक लाइट भी लगायी जाएगी। स्टील की रेलिंग लगायी जा रही है। पौधरोपण कर चित्तू पाण्डेय चौराहा से कलक्ट्रेट चौराहा तक ग्रीन बेल्ट बनाया जाएगा। इसके अलावा कुंवर चौराहा, एनसीसी तिराहा, चित्त् पांडे चौराहा, जगदीशपुर चौराज्य व विशुनीपुर चौराहा के सुंदरीकरण का भी प्लान तैयार किया जा रहा है। जल्द ही उन चौराहों पर भी कार्य शुरू कराया जाएगा।

rkpnews@desk

Recent Posts

यूरिया की कालाबाजारी का बड़ा खुलासा, 176 बोरी जब्त, दुकान सीज, FIR के आदेश

आगरा (राष्ट्र की परम्परा) जनपद आगरा में उर्वरकों की कालाबाजारी पर जिला प्रशासन ने सख्त…

4 hours ago

शताब्दी समापन पर विराट किसान मेला का डीएम ने किया शुभारंभ

आगरा (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के बाह क्षेत्र स्थित वटेश्वर धाम प्रांगण में भारत रत्न,…

4 hours ago

महादेव का मार्ग: शास्त्रों में वर्णित अंतःशिव की साधना

🔱 शिव-शक्ति का जागरण: जब चेतना स्वयं महादेव बन जाती है(शास्त्रोक्त शिव कथा)“शिव को जानना,…

4 hours ago

अंक राशिफल 26 दिसंबर 2025: आज का मूलांक भविष्यफल

पंडित सुधीर तिवारी (अंतिम बाबा) द्वारा प्रस्तुत अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार व्यक्ति के जीवन…

4 hours ago