सिकन्दरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिगिरिसण्ड गांव में चल रहे भव्य मां काली पूजा महोत्सव में शुक्रवार की शाम समाजसेवी योगेश्वर सिंह ने पहुंचकर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। मां काली की आराधना करते हुए उन्होंने कहा— “मां का आशीर्वाद जिस पर हो, उसके जीवन से अंधकार हमेशा दूर रहता है। मैं मां से पूरे क्षेत्र की खुशहाली और भाईचारे की प्रार्थना करता हूँ।” पूजा पंडाल में चारों ओर भक्ति-संगीत गूंज रहा था, रंग-बिरंगी गुबारों से सजा परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा था। ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों और फूलमालाओं से समाजसेवी का स्वागत किया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यह वार्षिक उत्सव गांव की आस्था और एकता का प्रतीक है, जिसमें आसपास के कई गांवों से लोग शामिल होते हैं
More Stories
सास ससुर व पति पर दहेज उत्पीड़न एवं जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी पर पकड़ी रेंज में वीर क्रांतिकारियों की याद में हुआ पौधरोपण
कमिश्नर व डीएम ने सीमावर्ती समितियों का किया स्थलीय निरीक्षण, दिया निर्देश