Saturday, November 15, 2025
Homeआजमगढ़समाजसेवी तहसीलदार रामनाथ चौहान ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल

समाजसेवी तहसीलदार रामनाथ चौहान ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
एकाएक बढ़ती ठंड से रामपुर बढ़ौना व आसपास के गावों के ठिठुर रहे गरीब असहायों के बीच समाजसेवी तहसीलदार रामनाथ चौहान ने कंबल वितरण किया। जब सारा जहां ठंड में अपने घरों में दुबके हों ऐसी परिस्थिति में असहायों की सुधि लेने की के लिए निकले, समाजसेवी ने बाहर निकल कर गरीबों का दर्द समझकर सैकड़ाें गरीबों व असहायों के बीच कंबल बांटे। कंबल वितरण के दौरान समाजसेवी ने कहा कि गरीबों व असहायों को मदद करना मेरी नियती में शामिल है। उन्होंने कहा कि मैंने यह निश्चय किया कि जितना हो सके उतना मैं लोगों की मदद करूंगा। मैं जरूरतमंद असहायों के बीच कंबल का वितरण कर रहा हूं ।उन्होंने बताया कि यह कार्य लगभग 10 साल से करते आ रहा हूं ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्याम सुन्दर चौहान का माल्यार्पण करते हुए किया गया।
कार्यक्रम का संचालन मिथिलेश चौहान ने किया
कंबल वितरण के दौरान श्याम सुन्दर चौहान ने बताया की यह कार्य सराहनीय कदम है, और कहा जाता है कि जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका भगवान ही सहारा होता है।असहायो पर सबकी दया नही होती बल्कि भगवान की जिसपर कृपा होती है वही इस तरह के पुन्य कार्य करते हैं। वही समाजसेवी तहसीलदार रामनाथ चौहान ने बताया कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। लोगों द्वारा यह सराहनीय कदम बताया जा रहा है। मौके पर मिथिलेश चौहान, मनोज सिंह (बीजेपी नेता), जनार्दन सिंह चौहान दयालपुर, देवेंद्र चौहान ( ग्राम प्रधान), डॉ. आनंद सिंह, रवींद्र सिंह (पूर्व प्रधान हरनी डेहरा) व कंबल पाने वालों में शांति,संगीता, चंद्रमणि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments